मार दौरे के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र यंगून शहर में स्थित बौद्ध धर्म के सबसे प्राचीन स्तूपों में एक श्वेदागोन पगोडा में दर्शन करने पहुंचे। पीएम मोदी ने वहां प्रार्थना भी की। इसके बाद मोदी मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर की मजार पर भी जाएंगे। फिर मोदी वहां के मशहूर बागान शहर और यंगून का भी दौरा करेंगे और यंगून में स्थित काली मंदिर में पूजा करेंगे। उसके बाद वह भारत के लिए रवाना हो जाएंगे।
http://www.livehindustan.com/national/story-pm-modi-last-day-in-myanmar-he-will-visit-bahadur-shah-zafar-grave-1460542.html