यूपी में गुरुवार सुबह दो बड़े रेल हादसे टल गए। पहला हादसा सोनभद्र के ओबरा डैम रेलवे स्टेशन के पास शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतरे और फर्रुखाबाद के श्यामनगर के पास टूटी पटरी के ऊपर से जा रही कालिंदी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होते होते बची। एक युवक पवन ने अपनी लाल टीशर्ट दिखाकर ट्रेन रुकवाई। 45 मिनट ट्रेन ट्रैक पर खड़ी रही, इसके बाद धीमी गति से उसे रवाना कर दिया गया।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-2-major-rail-accident-escape-in-uttar-pradesh-today-morning-1460602.html