राम रहीम सिंह दोषी करार,समर्थकों ने दो रेलवे स्टेशनों में लगाई आग

2018-02-16 2

पंचकूला की सीबीआई विशेष अदालत ने शुक्रवार को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को साध्वी से रेप के मामले में दोषी करार दिया है। विशेष अदालत अब 28 अगस्त को राम रहीम की सजा पर फैसला करेगी। फिलहाल उन्हें कोर्ट से सीधे जेल ले जाया गया है। उधर, हरियाणा के मुख्यमंत्री ने फैसले से पहले ही बताया था कि जो भी फैसला हो हर स्थित से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैयार कर लिया गया है।


http://www.livehindustan.com/national/story-gurmeet-ram-rahim-case-live-updates-dera-sacha-sauda-chief-to-appear-in-cbi-court-at-2pm-panchkula-on-the-edge-hariyana-1367686.html

Videos similaires