ठेले से फल खरीदते वक्त आप खुद चुन-चुनकर थैले में फल डालते होंगे। लेकिन, आपकी इतनी मेहनत के बावजूद घर पहुंचते हैं, वही सड़े और बेकार फल। सब्जियों की भी कुछ यही कहानी है। आखिर ऐसा क्या हो जाता है कि आपके छांटे गए फल घर पहुंचते-पहुंचते खराब हो जाते हैं। तो जनाब, ज्यादा सोचिए मत। आपके साथ धोखा होता है। पूरा सच देखिए इस वीडियो में।