दिल्ली में अपराध लगातार बढ़ता ही जा रहा है। घर हो या बाहर कहीं पर भी कोई सुरक्षित नहीं है। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक डॉक्टर की अस्पताल के अंदर तेजधार वाले हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। मृतक की पहचान 26 वर्षीय शाश्वत पांडेय के रूप में कई गई है। पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर लिया है। हत्या का शक एक डॉक्टर पर है, जो फिलहाल फरार बताया गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
http://www.livehindustan.com/ncr/new-delhi/story-doctor-s-sore-throat-slaughter-in-st-stephen-s-hospital-1369015.html?@123