अपनी प्रबल इच्छा शक्ति, दृढ़ विश्वास और सामाजिक सरोकार से जुड़े रहने की ललक के संगम से सफलता की नई कहानी लिखनेवाली वाराणसी मंडल की 27 महिलाओं का सम्मान बुधवार को यहां कमिश्नरी सभागार में हुआ। आप के अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन प्रदेश सरकार की कन्या शिक्षा एवं महिला कल्याण तथा सुरक्षा योजना के अंतर्गत किया गया।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/varanasi/story-respect-for-women-for-dedication-and-service-1408394.html