गोरखपुर के बाद खीरी उत्तर प्रदेश का वह जिला है, जहां जापानी बुखार और एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) बच्चों की जान ले रहा है। जिले का ऐसा कोई भी गांव होगा जहां यह बुखार ना फैला हो। जिला अस्पताल का हाल बताता है कि बुखार की भयावहता क्या है।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/lakhimpur-khiri/story-encephalitis-disease-not-only-in-gorakhpur-but-also-in-lakhimpur-khiri-1420801.html