दिल्ली:गाजीपुर में कूड़े का पहाड़ टूटा II Delhi Garbage mountain in Gazipur broken

2018-02-16 1

नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम
Last updated: 1 सितम्बर, 2017 4:58 PM
दिल्ली: गाजीपुर में कूड़े का पहाड़ टूटा, दो लोगों की मौत
1/5दिल्ली: गाजीपुर में कूड़े का पहाड़ टूटा, दो लोगों की मौत


गाजीपुर में कूड़े के पहाड़ का एक हिस्सा गिरने से कई लोग दब गए हैं। जानकारी के अनुसार दो लोगों की मौत हो चुकी है और पांच गाड़ियां नहर में गिर गई है। एमसीडी कमिश्नर मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जानकारी एकत्रित कर रहे हैं। गाजीपुर लैंडफिल साइट का एक हिस्सा गिरने से स्कूटी सवार एक महिला सहित कुछ गाड़ी चालक इसकी चपेट में आ गए हैं।



http://www.livehindustan.com/ncr/new-delhi/story-delhi-garbage-mountain-in-gazipur-broken-many-people-feared-to-be-stucked-under-debris-1422006.html