गुरुग्राम :24 सितंबर को गुरुग्राम में नगर निगम चुनाव II Municipal election in Gururgram on 24th Sep

2018-02-16 4

वार्डबंदी पर खींचतान के कारण हाईकोर्ट में अटके गुरुग्राम नगर निगम चुनाव (एमसीजी) की आखिरकार बुधवार को तय कर दी गई। गुरुग्राम में नगर निगम चुनाव 24 सितंबर को होंगे। नगर निगम चुनाव की जानकारी देते हुए गुरुग्राम के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया, कि राज्य चुनाव आयोग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। सूत्रों के अनुसार आयोग ने वार्डबंदी की अड़चनों को भी दूर कर लिया है।
http://www.livehindustan.com/ncr/new-delhi/story-announcement-of-municipal-election-in-gururgram-on-24th-september-1405319.html

Videos similaires