बिहार के चर्चित रोडरेज केस में गया की अदालत मुख्य आरोपी रॉकी यादव समेत चार आरोपियों को दोषी करार दिया है। अदालत इन चारों आरोपियों की सजा पर फैसला छह सितंबर को करेगी। मुख्य अभियुक्त रॉकी यादव एमएलसी मनोरमा देवी का बेटा है। रॉकी के साथ पिता बिंदी यादव व चचेरे भाई टेनी यादव और बॉडीगार्ड को भी दोषी करार दिया है।
http://www.livehindustan.com/bihar/gaya/story-verdict-live-on-gaya-roadrage-case-aditya-sachdeva-murdered-by-rocky-yadav-1411614.html