kalash yatra in kashi

2018-02-16 11

निर्जला एकादशी पर सोमवार को काशी में परंपरानुसार सुप्रभातम की ओर से श्रीकाशी विश्वनाथ वार्षिक कलश यात्रा निकाली गयी। 1008 कलश में भरा पवित्र जल बाबा विश्वनाथ को अर्पित किया गया। इसमें नगर की कई संस्थाओं का सहयोग रहा। सोमवार को काशी की सुबह अपने पूरे रौ में रही। हर ओर महादेव-जय गंगे की गूंज रही। गंगा तट से बाबा दरबार तक आस्थावानों का आनंद रहा। द्वादश में नौ ज्योतिर्लिंगों से लाए गए जल व गंगा जल से बाबा का अभिषेक हुआ।