दहशत: गोरखपुर में न बन जाए 1998 जैसे बाढ़ के हालात, जानिए क्यों

2018-02-16 2

गोरखपुर में पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से नदियों का जलस्तर बढ़ रहा और बांधों के टूटने का सिलसिला जारी है, उससे ऐसी संभावनाएं जताई जा रही है कि साल 1998 के भयावह हालात वापस आ सकते हैं। घाघरा, आमी, रोहणी, राप्ती और कुआनो नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और 700 गांव बाढ़ के पानी की चपेट में हैं। 19 साल बाद एक बार फिर गोरखपुर में वही हालात देखने को मिल रहे हैं जो साल 1998 में देखने को मिले थे।

Free Traffic Exchange