बिहार बाढ़:बैकुंठपुर में टूटा सारण मुख्य तटबंध, पानी में फंसे 5000 लोग-वीडियो देखें

2018-02-16 356

त्तर और पूर्वी बिहार में बाढ़ का कहर थम नहीं रहा है। गुरुवार को पूर्णिया, कटिहार और मधेपुरा के कई नए इलाकों में पानी आने से लोगों में दहशत फैल गई। समस्तीपुर जिले में भी पानी घुस गया है। शुक्रवार को बैकुंठपुर के मुंजा में सारण मुख्य तटबंध टूट गया। इससे गांव के पांच हजार लोग पानी में फंस गए। वहीं बैकुंठपुर के चिउटांहा में दो सगी बहनें बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई।

http://www.livehindustan.com/bihar/story-bihar-floods-worsen-condition-in-15-districts-110-dead-90-lakh-people-affected-1318929.html

Free Traffic Exchange

Videos similaires