उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि स्टॉम्प ड्यूटी को लेकर पहली बार 10 नवंबर को प्रस्तावित जीएसटी काउंसिल की बैठक में चर्चा होगी। श्री मोदी गुरुवार को आप के अपने अखबार हिन्दुस्तान और बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जीएसटी पर परिचर्चा में उद्यमियों के प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे।