लखीसराय युवा कांग्रेस के जिला महासचिव अजय कुमार उर्फ गोपाल कृष्ण पर शनिवार की आधी रात अज्ञात बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला करने और उनकी स्कूटी फूंक देने के मामले में जमीन विवाद कारण सामने आया है। घायल युवा नेता ने पीएमसीएच, पटना से फोन कर हिन्दुस्तान को बताया कि घटना के पीछे जमीन विवाद और आपसी रंजिश कारण है। उन्होंने अपने घर से सटे सरयुग होटल के मालिक विनय साव, संजय साव व परिजनों पर हमला करवाने का आरोप लगाया है। बताया जाता है कि घायल ने होटल द्वारा अतिक्रमण की शिकायत सीओ और जिला प्रशासन से की गई थी। गोपाल ने मामले में धमकी, छिनतई की भी शिकायत की थी और जान का खतरा भी बताया था। बावजूद इसके स्थानीय पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।
गोपाल की मां ने भी सरयुग होटल के मालिक पर हमला करवाने का आरोप लगाया है।
मां उर्मिला देवी ने हिन्दुस्तान को बताया कि अष्टघटी पोखर के पास जागरण कार्यक्रम देखकर बेटा लौट रहा था। वह स्कूटी लगाने घर आया था। पीछे से घात लगाए बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। सीने में बाईं ओर चाकू मारा और बेटा नीचे गिर गया। बदमाशों ने पेट्रोल छिड़क कर स्कूटी फूंक डाली।
इधर, अपनी अगुआई में आक्रोश प्रदर्शन करानेवाले कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने हमलावरों और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी दी है।