Statue of Lord Vishnu found during soil excavation in Bihar

2018-02-16 4

टिकुलियापर गांव में मिट्टी की खुदाई के दौरान सोमवार को भगवान विष्णु की प्रतिमा निकल आई। ईंट भट्ठा के लिए मिट्टी निकाले जाने के दौरान करीब ढाई फीट ऊंची काले रंग के पत्थर की भगवान विष्णु की प्रतिमा निकलते ही लोग आश्चर्यचकित रह गए। प्रतिमा को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा है। नक्काशीदार प्रतिमा की पॉलिश भी अद्भुत है। भगवान विष्णु खड़ी मुद्रा में विराजमान हैं।