शाहजहांपुर जिले की जलालाबाद तहसील के मनोरथपुर गांव की एक और बच्ची की मौत हो गई। पिछले पंद्रह दिनों में संभावित डिप्प्थीरिया से दस बच्चों की मौत हो गई। गुरुवार रात चार साल की बच्ची ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। बेटी को मरता देख उसका पिता दहाड़े मार-मार कर रोता रहा।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/bareily/story-manorathpurand-angrily-the-dead-girl-cried-cried-father-1320325.html