कवि ने राम रहीम और हनीप्रीत पर सुनाई कविता तो खूब बजीं तालियां

2018-02-16 29

वो तो हनी..हनी...हनी...हनी... गाने लगे....। नागपुर के हास्य कवि आनंद राज आनंद ने भागलपुर महोत्सव पर आयोजित कवि सम्मेलन में ज्यों ही अपनी कविता का पाठ शुरू किया। उनके इशारे को समझ टाउन हॉल में मौजूद श्रोता हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। उस पर कवि ने भी तड़का लगाया, कहा- समझ गये क्या?... इसपर श्रोताओं ने भी हंसते हुए तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया। 

दरअसल कवि आनंद राज आनंद की कविता हाल ही साध्वी रेप केस में सजा पाए हरियाणा के सिरसा के डेरामुखी गुरमीत राम रहीम पर आधारित थी। इसमें उन्होंने सिरसा प्रमुख डेरामुखी गुरमीत राम रहीम और उनकी दत्तक पुत्री हनीप्रीत पर निशाना साधा।

कविता पाठ करते हुए उन्होंने सुनाया.....
ऐसी लागी लगन... बाबा हो गए मगन
...वो तो हनी...हनी...हनी...हनी गाने लगे....
डेरों में पले मोटर में चले... 
अब जेल की चक्की घुमाने लगे...
कवि आनंद राज आनंद ने अपनी हास्य कवि में विवादों में घिरे बाबाओं को भी लपेटा। उन्होंने रामपाल, आसाराम, राम रहीम पर निशाना साधा।
इससे पहले भागलपुर के टाउन हॉल में बुधवार को भागलपुर महोत्सव का शानदार आगाज हुआ। पहले दिन बुधवार को देर शाम कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मौजूद कवियों ने अपनी रचना से टाउन हॉल में मौजूद श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। कवि सम्मेलन का उद्घाटन भागलपुर के एसएसपी मनोज कुमार ने किया।

Free Traffic Exchange

Videos similaires