गंगा में खनन के विरोध में कठोर तपस्या कर रहे मातृ सदन के संत स्वामी शिवानंद से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को फोन पर बात की। उन्होंने संत से अनशन समाप्त करने की अपील की।
मातृ सदन की ओर से प्रेस वार्ता कर बताया गया कि उन्होंने सीएम की अपील ठुकरा दी है। कहा बिना खनन बंद हुए नहीं अनशन नहीं तोड़ेंगे। बता दें कि स्वामी शिवानंद पिछले छह दिन से जलत्याग कर रहे कठोर तप कर रहे हैं। पिछले दिनों प्रशासन ने जबरन उनका अनशन तुड़वाने की कोशिश की थी। इसे लेकर मातृसदन में कोर्ट में वाद भी दायर किया है। इसमें सीएम को भी पक्ष बनाया गया है।