top ten news of 6 pm bulletin with national and international stories on 18th august

2018-02-16 0

दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के सीईओ पद से विशाल सिक्का के इस्तीफ के बाद कंपनी के सह-संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। नारायणमूर्ति ने कहा, 'बोर्ड द्वारा लगाए आरोप और उसकी भाषा से दुखी हूं, इनका जवाब देना मेरी प्रतिष्ठा के विरुद्ध है, सभी आरोप निराधार हैं।