नेपाल के तराई इलाके व गंडक के जलग्रहण क्षेत्र में बारिश के थमने व वाल्मिकी नगर गंडक बराज से पानी का डिस्चार्ज कम होने से बाढ़ की स्थिति सुधर रही है। लेकिन सारण तटबंध के कई जगहों पर टूट जाने से सिधवलिया व बैकुंठपुर प्रखंडों के एक दर्जन से अधिक नए पंचायतों में बाढ़ का पानी घुस गया है। जिसके चलते प्रभावित गांवों में स्थिति गंभीर बनी हुई है।