साल का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण आज यानी 21 अगस्त सोमवार को पड़ने जा रहा है। अमेरिका में 99 साल बाद इतना लंबा सूर्य ग्रहण देखने को मिलेगा। यह ग्रहण भारतीय समयानुसार सोमवार को रात्रि 9 बजकर 16 मिनट से मध्य रात्रि 2:34 तक होगा। यानी 5 घंटे 19 मिनट का लंबा सूर्य ग्रहण। पूर्ण ग्रहण का समय 11 बजकर 51 मिनट माना गया है।
http://www.livehindustan.com/astrology/story-solar-eclipse-2017-this-will-go-5-hrs-19-minutes-long-know-the-precautions-1332893.html
https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/