यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या दौरे पर हैं। सीएम बनने के बाद आज पहली बार वे अयोध्या आए हैं। उनके दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। मुख्यमंत्री फैज़ाबाद हवाई पट्टी से सुबह 9 बजे अयोध्या आए और फिर वहां से सीधे हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे। वहां 10 मिनट तक पूजा अर्चना करने के बाद रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे। संतों के साथ पूजा-अर्चना की और फिर सरयू घाट पहुंचे। सरयू मां की आरती की और पूजा के बाद राम की पैड़ी का निरीक्षण किया। उसके बाद वे अवध विश्वविद्यालय के लिए रवाना हो गए। अवध विश्वविद्यालय के सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/lucknow/story-live-updates-on-up-cm-yogi-adityanath-ayodhya-visit-today-1117542.html
https://www.facebook.com/LiveHindustanNews