IAS Officer Jumped Into Delhi Pool To Save Woman Colleague, Drowns II IAS अधिकारी की मौत

2018-02-16 2

दिल्ली के बेर सराय स्थित विदेश सेवा संस्थान के स्विमिंग पूल में आज सुबह एक महिला सहकर्मी को डूबने से बचाने के दौरान 30 साल के एक आईएएस अधिकारी की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि उसे संस्थान के स्विमिंग पूल में किसी व्यक्ति के डूबने की जानकारी मिली। उन्हें फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें घोषित कर दिया।
http://www.livehindustan.com/ncr/new-delhi/story-ias-officer-jumped-into-delhi-pool-to-save-woman-colleague-drowns-1116291.html
https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/