कई रहस्यों को समेटे लखीसराय की लाली पहाड़ी की भव्यता देख मुख्यमंत्री भी चकित

2018-02-16 6

लखीसराय। लाली पहाड़ी की खुदाई के उद्घाटन के लिए लखीसराय पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहाड़ी और यहां की मूर्तियों की तस्वीर देख आश्चर्य व्यक्त किया। कहा कि महत्वपूर्ण जगह है, यहां की साइटों को संरक्षित किया जाए। वह शनिवार दोपहर 12: 46 बजे पहुंचे और 01:44 में रवाना हुए। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया और कहा कि बुद्ध से जुड़ी इस धरती और यहां के पुरातात्विक साइटों के बारे में उन्हें अबतक अवगत क्यों नहीं कराया गया! इसके लिए वह विभागीय पदाधिकारियों पर नाराज भी हुए।
लाली पहाड़ी पर ही हेलीकॉप्टर से उतरे सीएम को इससे पूर्व गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया| इसके बाद उन्होंने खुदाई का शुभारंभ किया। शिलापट्ट का लोकार्पण किया। पहाड़ी पर लगाई गई प्रदर्शनी में प्रो. अनिल कुमार से जानकारी हासिल की। उन्होंने किराए पर मकान लेकर खुदाई में निकलनेवाले अवशेषों को रखने का निर्देश दिया।

Free Traffic Exchange

Videos similaires