शिक्षा मित्र एक बार फिर गुस्से में हैं, बीएसए कार्यालय परिसर में शनिवार से शिक्षामित्रों ने सत्याग्रह शुरू कर दिया है। इसी के साथ अपना हक मांगने के लिए कल लखनऊ मार्च का ऐलान किया है, सोमवार को शिक्षामित्र लखनऊ में एकत्र होकर सरकार से अपना हक मागेंगे।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/kanpur/story-shiksha-mitra-angry-tomorrow-lucknow-march-1326850.html