जाम हटाने के लिए बॉडीगार्ड ने चलाई लाठी तो बुरे फंसे सुपौल के डीएम

2018-02-16 6

सुपौल। आमतौर पर शहरों में जाम में फंसने के बाद वरीय पदाधिकारियों के बॉडीगार्ड हनक दिखाते हुए जाम हटाने के लिए लाठियां बरसाना शुरू कर देते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ गुरुवार को सुपौल में। लेकिन इसके बाद जो कुछ हुआ वह ऐसे बॉडी गार्डों के लिए एक सबक है। दरअसल गुरुवार को पटना आरबीआई से कैश लेकर सहरसा के लिए वाहन चला था। वाहन के आगे-पीछे बीएमपी जवानों की टुकड़ी भी अलग-अलग वाहन में थी। महावीर चौक के पास देर शाम जाम लगा हुआ था। तब लगभग 8 बज रहे होंगे। इस बीच सुपौल के डीएम बैद्यनाथ यादव अपनी सरकारी गाड़ी से वहां से गुजरने के दौरान वहां पहुंचे। जाम लगा देख डीएम के बॉडीगार्ड संजय कुमार ने ना आव देखा न ताव अंधाधुंध लाठियां बरसाने लगे। इसी दौरान उसकी एक लाठी कैश वैन के ड्राइवर को भी लग गई और वह घायल हो गया। कैश वैन के ड्राइवर को लाठी लगता देख बीएमपी जवान आग-बबूला हो उठे और वहां से उतरकर डीएम की गाड़ी को घेर लिया। आसपास के लोगों ने समझाया भी कि यह जिले के डीएम की गाड़ी है फिर भी बीएमपी जवान असंसदीय भाषाओं का प्रयोग करते हुए भद्दी भद्दी गालियां देते हुए अपशब्द कहने लगे। बाद में सूचना मिलने पर पास के थाने से सदर थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पुलिस बल के साथ दौड़े और तब मामले को शांत कराया। बहरहाल शहर के बीचोबीच 10 मिनट तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। उधर, डीएम बैद्यनाथ यादव का कहना है कि उनके गार्ड ने जाम हटाने का प्रयास किया था । दूसरे लोगों को साइड करने के प्रयास में लाठी गलती से कैश वैन के चालक को लग गई होगी। इसके लिए उन्होंने बीएमपी जवानों को कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। बावजूद वे गाली गलौज पर उतर आए।

नोट:- जहां घटना घटी वहां पर्याप्त रोशनी नहीं थी। इस वजह से विडियो में पूरी तस्वीरें साफ नहीं है।

Videos similaires