उफनाई सरयू का पानी गांवों के साथ रिहाइशी इलाकों में भी घुसा

2018-02-16 32

सरयू ने विकराल रूप धारण कर लिया है। बुधवार सुबह 10 बजे वह खतरे के निशान से 81 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी। वहीं नगर में नदी लगातार 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है। जिसके कारण फैजाबाद जनपद के तटीय इलाकों में नदी का पानी रिहाइशी इलाकों में प्रवेश कर रहा है। फैजाबाद-बाराबंकी सीमा पर रामसनेहीघाट से लेकर रुदौली, रौनाही, फैजाबाद शहर के मीरन घाट, अयोध्या के मांझा क्षेत्र, पूरा बाजार, मयाबाजार और दिलासीगंज तक सरयू का विकराल रूप लोगों को डरा रहा है।

http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/lucknow/story-sariu-s-water-also-rides-in-residential-areas-1309676.html

Videos similaires