Uttarakhand UBSE 10th and 12th result to be declared topper byte II

2018-02-16 7

बीते साल की तुलना में उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट ज्यादा बेहतर नहीं रहा है। 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में इस बार मामूली बढ़ोतरी हुई है या यूं कहें कि नाममात्र बढ़ोतरी हुई है। हालांकि टॉपर्स का अंक प्रतिशत बढ़ा है।
पिछले साल जहां दसवीं का अंक प्रतिशत जहां 73.47 फीसदी रहा था। वहीं इस बार 73.67 फीसदी है। इसमें बढ़ोतरी मामूली है। वहीं 12वीं में पिछले साल का रिजल्ट 78.41 प्रतिशत रहा था, जबकि इस बार का पास प्रतिशत 78.89 फीसदी रहा। इसमें भी मामूली सुधार हुआ।
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-uttarakhand-board-exam-results-1116400.html