लखीसराय। दहेज के लिए प्रताड़ित हुई बहन, तो भाई ने उठाया ऐसा कदम कि परिवार समेत सभी चौंक गए। दरअसल दहेजलोभी ससुरालवालों ने विवाहिता को घर से निकाल दिया पीड़िता के भाई ने दहेज के खिलाफ अहिंसक अभियान छेड़ने की ठानी और साइकिल लेकर निकल पड़े देशव्यापी अभियान में। यह फिल्मी कहानी या घटना नहीं बल्कि एक दहेज पीड़ित महिला के भाई श्रीधर आडे़ की सच्ची कहानी है।
इसकी शुरूआत होती है 1994 से। हालांकि पहले भी दहेज की आग में घरों को बर्बाद होते देख कर श्रीधर दुखी होते थे। इसी बीच पांच बड़ी बहनों की शादी के दौरान दहेज की लपट ने पूरे परिवार को तबाह कर दिया। शादी का खर्च वहन करते-करते परिवार सड़क पर आ गया था। ऐसे में 1994 में बड़ी बहन की शादी में 5 लाख खर्च करने के बावजूद जब उसे ससुरालवालों ने घर से निकाल दिया तो ये दर्द छलक पड़ा और श्रीधर निकल गए देशव्यापी अभियान पर।
चार दिसंबर 2016 को महाराष्ट्र के नागपुर से चलकर देश के 11 राज्यों के 130 दहेज प्रभावित जिलों में जागरूकता अभियान चलाते हुए मराठी युवा श्रीधर आडे़ लखीसराय पहुंचे।