naxal attack in jharkhand, blast in railway track, many trains effected

2018-02-16 16

झारखंड में नक्सलियों ने एक बार फिर कोहराम मचाया है। रविवार देर रात 12.40 बजे गया-धनबाद रेल रूट पर हजारीबाग रोड स्टेशन के पास विस्फोट करके रेलवे ट्रैक उड़ाया और फिर गिरिडीह में बिरनी के डीजल पम्प को जला डाला।
उड़ाई गई रेल पटरी को दुरुस्त कर रेल सेवा बहाल कर दी गई। सुबह 8 बजकर 13 मिनट में कालका डाउन को सबसे पहले पास कराया गया।
http://www.livehindustan.com/jharkhand/story-live-updates-on-naxal-attack-in-jharkhand-blast-in-railway-track-many-trains-effected-1114639.html
https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/