बिहार में आई भीषण बाढ़ से अब तक 70 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। बिहार और नेपाल में हो रही तेज बारिश के कारण राज्य के 13 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। प्रभावित जिलों में रेल व सड़क सम्पर्क सेवा बाधित हो गई है। बाढ़ के कारण अबतक सूबे में 74 लोगों की मौत हुई है। आपदा प्रबंधन विभाग ने 56 लोगों की मौत की पुष्टि की है। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चंपारण का दौरा करेंगे।
http://www.livehindustan.com/bihar/story-70-lakh-people-and-13-districts-are-effected-in-bihar-flood-cm-nitish-kumar-visits-champaran-today-1306685.html