बाढ़ का कहर: बचाव में उतरी NDRF की टीमें II flood alert in Bihar

2018-02-16 4

बिहार के 13 जिलों में बाढ़ से हाहाकार मची है। सीतामढ़ी, अररिया, भागलपुर, सालमारी, कटिहार, सनोली, किसनगंज के कई गांवों में पानी घुस गया है। एनडीआरएफ की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी है। पटना में भी गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। पटना के गांधी घाट में गंगा खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है। जिसके बाद वहां बाढ़ का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

i