दिल्ली की नाबालिग लड़की को हरिद्वार लाकर उसकी अस्मत का सौदा किया गया। आरोपियों ने लड़की को बेचकर देह व्यापार के घिनौने धंधे में धकेल दिया। पुलिस ने लड़की से देह व्यापार कराने वाली महिला को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, अब उसे बचने वाले तीन आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं।
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-three-accused-arrested-for-selling-delhi-girl-in-haridwar-1112046.html