आखिरकार वही हुआ जिसकी आशंका हिन्दुस्तान ने बांध के रखरखाव को लेकर अपनी श्रृंखला में जताई थी। हार्बर्ट बांध पर लगे 5 रेगुलेटरों में डोमिनगढ़ रेलवे लाइन पर लगे रेगुलेटर से बुधवार की अल सुबह 3.30 बजे शुरू हुए रिसाव से लोगों में दहशत का माहौल है। प्रशासन की रिसाव रोकने की तमाम कोशिशे बेकार हो गई, अब लोग अपने घरों से सामान निकाल कर ऊंचे स्थानों की ओर जा रहे हैं।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/gorakhpur/story-leakage-from-domingarh-regulator-of-harbert-dam-1306771.html
https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/