Lord Jagannath temple at Bhitargaon kanpur is said to predict how good the monsoon will be

2018-02-16 1

भीतरगांव के मंदिर ने दे दिया मानसून का संदेश
भीतरगांव के भगवान जगन्नाथ मंदिर ने मानसून का संदेश दे दिया है, जी हां वैज्ञानिकों का अनुमान एक बार फेल हो जाए लेकिन इस मंदिर के ढांचे से टपकी एक बूंद बता देती है कि अब एक सप्ताह में मानसून आने वाला है।
उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर के भीतरगांव विकासखंड से तीन किलोमीटर की दूरी पर बेहटा बुजुर्ग गांव में यह अद्भुत मंदिर स्थापित है। चिलचिलाती धूम में तीन दिन पहले जब मंदिर की छत से पानी की बूंदें टपकीं तो क्षेत्र के किसान समझ गए मानसून आ रहा है और उन्होंने खेतीबाड़ी की तैयारी शुरू कर दी।
http://www.livehindustan.com/
https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/