दस ट्रक मिट्टी बिना परमिट ले सकेंगे किसान- सीएम योगी

2018-02-16 59

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बालू और गिट्टी के बढ़े हुए दामों पर पहली बार सार्वजनिक रूप से टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि कोर्ट और एनजीटी की रोक की वजह से इन चीजों के दाम बढ़े हैं। उन्होंने मिट्टी खनन पर रोक के बीच किसानों को राहत देते हुए कहा कि किसान अब दस ट्रक तक मिट्टी बिना परमिट के ले जा सकेंगे।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/gorakhpur/story-up-trucks-can-take-permits-without-permission-1599431.html