भागलपुर में पासिंग आउट परेड, 428 सिपाहियों ने ली सेवा की शपथ

2018-02-16 0

भागलपुर के पुलिस लाइन में बुधवार को प्रशिक्षु सिपाहियों के पारण परेड का आयोजन किया गया। पारण परेड में कुल 428 प्रशिक्षु सिपाही शामिल हुए। इनमें किशनगंज जिला बल के 82 और औरंगाबाद जिला बल के 346 सिपाही शामिल थे।
इस दौरान भागलपुर जोनल आईजी सुशील मानसिंह खोपड़े ने प्रशिक्षु सिपाहियों को ईमानदारी से काम करने, सरकार व वरीय अधिकारियों का विश्वासपात्र बने रहने, परिश्रम, हर्ष व नम्रता के साथ अपने दायित्वों को निभाने की शपथ दिलायी।

इस मौके पर रेंज डीआईजी विकास वैभव भी मौजूद रहे। एसएसपी मनोज कुमार प्राचार्य होने की जिम्मेवारी की चर्चा करते हुए प्रशिक्षु सिपाहियों को अनुशासित कहा। उन्होंने सिपाहियों को प्रशिक्षित करने वाले पुलिस पदाधिकारी और कार्यक्रम को सफल बनाने वालों को भी धन्यावद दिया। लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने कार्यक्रम का संचालन किया।

एक साल 10 महीने और 25 दिनों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सिपाहियों ने शहर में विधि व्यवस्था में भी कई बार अपना योगदान दिया है। पारण परेड के दौरान मुख्यालय डीएसपी रमेश कुमार, कई थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Videos similaires