विकास खंड लोहाघाट में बिशुंग क्षेत्र के मल्लाढेक गांव में रसोई गैस सिलेंडर के रिसाव से भड़की आग से कमरे में रखे तीन सिलेंडर फट गए। अग्निकांड में लकड़ी के मकान में रह रहे तीन परिवारों का करीब 25 लाख रूपये से ज्यादा का नुकसान हो गया है। इस दौरान घर में मौजूद लोगों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। बुधवार की सुबह 6 बजे मल्लाढेक गावं के केदार सिंह के रसोई में चाय बनाते समय अचानक सिलेंडर से गैस लीक होने से कमरे में आग भड़क गयी।