stopped polling booth in gaya the reason of candidate family kidnapping

2018-02-16 3

गया के वार्ड नंबर 46 से चुनाव लड़ रही रिंकी देवी के भैसुर अनिल यादव के अपहरण होने से नाराज लोगों ने यहां के बूथ संख्या पांच पर वोट का बहिष्कार कर दिया। लोगों को वोट देने से भी रोका गया। सुबह सवा दस बजे तक यहां एक भी वोट नहीं पड़ा। हंगामे की जानकारी मिलने पर डीएम कुमार रवि और एसएसपी गरिमा मलिक केन्दुआ गांव पहुंचे। पहले प्रदर्शनकारियों को घटनास्थल से हटाया गया। इसके बाद डीएम कुमार रवि ने माइक से गांव वालों से वोट देने की अपील की। अपहृत अनिल यादव के रिश्तेदार ने बताया कि वह शनिवार से गायब है। इस बाबत थाना में रिपोर्ट भी दर्ज करायी गई है। लेकिन, उनकी कोई खोज खबर नहीं मिली है। इधर डीएम ने आश्वासन दिया कि जो गायब हैं उनकी खोजबीन की जा रही है। वोट देने से किसी को रोका नहीं जा सकता। आपलोगों को जिनपर शक है। उसकी जानकारी दें वहां छानबीन की जाएगी। पुलिस इस मामले में चार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटनास्थल पर भारी संख्या में बलों की तैनाती की गई है।