सेना के आधुनिक हथियारों को करीब से जानने का मिला मौका

2018-02-16 3

सेना और आमजन के बीच की दूरी को पाटने के लिए ‘अपनी सेना को जानें’ कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसके माध्यम से सेना लोगों के बीच पहुंची है। गढ़ी कैंट स्थित जसवंत सिंह ग्राउंड (महिंद्रा ग्राउंड) में सोमवार और मंगलवार को मेले का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं सहित महिलाओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ी।
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-army-gave-information-about-modern-weapons-1764544.html

Videos similaires