झरिया में बुधवार की सुबह धरती फटी और देखते ही देखते दो माओं के लाल को निगल गई। दोनों माताएं छाती पीटती रह गईं। वो तो लोगों ने बचा लिया, वर्ना बेटियां पिता और भाई को बचाने के लिए जमीन में समाने तक को बावली हो उठी थीं। आखिर पिता और भाई को जिंदा दफ्न होते देख भी कैसे सकती थीं।