इन अमेरिकी प्रोफेसर को मेला इतना भाया कि 12 साल से लगातार आ रहे
2018-02-16
1
अमेरिका की ऐलोन यूनिवर्सिटी में धार्मिक इतिहास विषय के सीनियर प्रोफेसर ब्राइन के. पेनिंग्टन को मेलों की रंगत हर साल भारत खींच लाती है। खासकर उत्तरकाशी के माघ मेले (बाड़ाहाट का थौलू) में वह पिछले 12 साल से लगातार आ रहे हैं।