Temple of unique tradition in the new Tehri of Uttarakhand II संतान प्राप्ति का वरदान

2018-02-16 22

टिहरी के बटखेम गांव में मां कालिंका का मंदिर चमत्कार के लिए चर्चाओं में है। यह चमत्कार ही है कि यहां मां काली की डोली भक्तों की मनोकामना को दीवार पर लिखती है। इससे बड़ा आश्चर्य यह है कि देवी का पश्वा अपने हाथों पर सूखे चावलों को भिगोकर हरियाली में बदल देता है। मान्यता है कि माता के दर पर आने वाले कई निसंतान दंपति को संतान का सुख मिला है। देश ही नहीं विदेशों में रहने वाले एनआरआई भी माता के दरबार आते हैं।
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-temple-of-unique-tradition-in-the-new-tehri-of-uttarakhand-1106057.html

Free Traffic Exchange