Conference of Teacher Union started in Haldwani

2018-02-16 1

राजकीय शिक्षक संघ की नैनीताल जिला इकाई का द्विवार्षिक अधिवेशन मंगलवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज हल्द्वानी में शुरू हो गया। दो दिवसीय अधिवेशन की शुरुआत अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल कुमार सती, प्रभारी मुख्य शिक्षाधिकारी हीरा लाल गौतम, प्रांतीय महामंत्री डॉ.सोहन सिंह मांजिला ने की।समारोह को संबोधित करते हुए अपर निदेशक डॉ. सती ने कहा कि शिक्षकों के पास बच्चों का भविष्य गढ़ने का महत्वपूर्ण जिम्मा है। सांगठनिक और व्यक्तिगत हितों के साथ शिक्षकों को शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने और बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए भी प्रयासरत रहना होगा। ब्लॉक इकाई के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी। जिला कार्यकारिणी के लिए दावेदारी पेश कर रहे प्रत्याशियों ने अपनी बात और प्राथमिकताएं भी सम्मेलन में रखी। दोपहर बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। बुधवार को होने वाले चुनाव के लिए नौ प्रधानाचार्य को नियुक्त किया गया है। इस दौरान प्रांतीय मंडली समेत नैनीताल जिले के विभिन्न ब्लॉकों से आए प्रतिनिधि मौजूद रहे।