अनेकता में एकता का अहसास करा रहे सुरगंगा संगीत महोत्सव की 35 वीं शाम मराठी संगीत संग निखरी। टाउनहाल के मुक्ताकाशी मंच से महाराष्ट्र के लोककला का प्रवाह शुरू हुआ तो सभी उसमें डूब गया। प्रसद्धि लावड़ी नृत्य के साथ मराठी गायिका दीप्ति रेगे एवं दत्तात्रेय मिस्त्री के सुरों पर सब झूम उठे।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/varanasi/story-aura-of-marathi-sanskriti-from-marathi-folk-culture-in-sur-ganga-1105803.html
https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/