Aura of Marathi sanskriti from Marathi folk culture in sur ganga II मराठी संस्कृति से निखरी सुरगंगा

2018-02-16 203

अनेकता में एकता का अहसास करा रहे सुरगंगा संगीत महोत्सव की 35 वीं शाम मराठी संगीत संग निखरी। टाउनहाल के मुक्ताकाशी मंच से महाराष्ट्र के लोककला का प्रवाह शुरू हुआ तो सभी उसमें डूब गया। प्रसद्धि लावड़ी नृत्य के साथ मराठी गायिका दीप्ति रेगे एवं दत्तात्रेय मिस्त्री के सुरों पर सब झूम उठे।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/varanasi/story-aura-of-marathi-sanskriti-from-marathi-folk-culture-in-sur-ganga-1105803.html
https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/