सेना ने चीन सीमा पर टूटे पुल को एक महीने में बनाया, दौड़ने लगे वाहन

2018-02-16 4

सेना की निर्माण इकाई सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने उत्तराखंड में कमाल का काम कर दिखाया है। यहां गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गत 14 दिसम्बर को ध्वस्त हुए गंगोरी पुल बीआरओ ने एक महीने से भी कम वक्त में फिर से खड़ा कर दिया।
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/uttarkashi/story-gangotri-mla-gopal-rawat-launches-gangori-valley-bridge-1741085.html