हरिद्वार में बवाल : सतपाल महाराज और मदन कौशिक समर्थक भिड़े II Mayor Manoj Garg, Satpal Maharaj

2018-02-16 23

अतिक्रमण हटाने को लेकर हरिद्वार में बड़ा बवाल हो गया है। आरोप है कि कार्रवाई के दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के समर्थकों ने मेयर मनोज गर्ग और नगर निगम हरिद्वार के कर्मचारियों पर हमला कर दिया है। हमले में मेयर समेत कई लोग घायल हो गए हैं। मौके पर पुलिस की मौजूदगी में पथराव की सूचना है। स्थिति तनावपूर्ण है।

http://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-controversy-between-mayor-manoj-garg-and-supporters-of-satpal-maharaj-at-haridwar-1271792.html