1001 फीट लंबे तिरंगे साथ बच्चों ने निकाली रैली

2018-02-16 1

स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे देश में तैयारी जोरों पर हैं। हर कोई इस दिन को कुछ अलग अंदाज में मनाने को बेकरार है। इसी कड़ी में सोमवार को शहर के अलग-अलग सरकारी स्कूलों के बच्चों ने 1001 फीट लंबे तिरंगे के साथ रैली निकाली। इस दैरान बच्चों का उत्साह देखने लायक था। यह पहला मौका था जब इतने लबे तिरंगे को लेकर किसी रैली का आयोजन किया गया था।

http://www.livehindustan.com/ncr/new-delhi/story-1001-feet-tall-children-with-tricolor-removed-rally-1298014.html

Videos similaires