गुरुवार की सुबह नोएडा सेक्टर 53 के मदन मोहन मालवीय स्कूल में पेट के कीड़े मारने की दवा खिलाने का कार्यक्रम रखा गया। बताया जाता है कि जैसे ही स्कूल के बच्चों को दवा देनी शुरू की गई तभी बच्चों की तबियत खराब हो गई है। अब तक 45 बच्चों को शहर के चाइल्ड स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया जा चुका है। सूचना मिलने पर स्वास्थय विभाग की एंबुलेंस बच्चों को स्कूल लेने पहुंची। मुख्य चिकत्सिा अधिकारी ने बच्चों को देखने के लिए 10 डॉक्टरों की टीम को लगाया है।
http://www.livehindustan.com/ncr/new-delhi/story-school-of-insect-pests-45-students-reached-the-hospital-1272273.html